scorecardresearch
 

गुजरात: नदी में बस गिरने से 45 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

गुजरात के तापी जिला में मंगलवार सुबह एक सरकारी बस मिंदोड़ा नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 45 यात्री घायल हुए हैं.

Advertisement
X
मिंदोड़ा नदी में गिरी बस
मिंदोड़ा नदी में गिरी बस

Advertisement

गुजरात के तापी जिला में मंगलवार सुबह एक सरकारी बस मिंदोड़ा नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 45 यात्री घायल हुए हैं.

यह बस कादगढ़ गांव के पास नदी में गिरी. कई यात्र‍ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है. दो महीने पहले भी गुजरात में एक सरकारी बस नदी में‍ गिरी थी और 42 यात्र‍ियों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement