scorecardresearch
 

गुजरात में 68 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, 8 जिलों के कलेक्टर बदले गए

गुजरात सरकार ने शनिवार को 68 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन, तबादले और अतिरिक्त जिम्मेदारियों की घोषणा की. यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल नए मुख्य सचिव पंकज जोशी के कार्यभार संभालने के एक दिन बाद किया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात सरकार ने शनिवार को 68 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन, तबादले और अतिरिक्त जिम्मेदारियों की घोषणा की. यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल नए मुख्य सचिव पंकज जोशी के कार्यभार संभालने के एक दिन बाद किया गया. बी. एन. पानी, जो पहले तकनीकी शिक्षा के आयुक्त थे, अब अहमदाबाद नगर आयुक्त बनाए गए हैं. भावनगर नगर आयुक्त सुजीत कुमार को अहमदाबाद का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. भावनगर के कलेक्टर आर. के. मेहता को भावनगर नगर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया.

Advertisement

विनोद राव, जो पहले श्रम, कौशल विकास और रोजगार विभाग के सचिव थे, अब इस विभाग के प्रधान सचिव बने हैं अहमदाबाद नगर आयुक्त एम. थेन्नारासन को खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सचिव अवंतिका औलख को गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड, वडोदरा के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया.

किसे कौन सी जिम्मेदारी दी गई
स्वरूप पी., जो पहले राजस्व विभाग के सचिव थे, अब उद्योग आयुक्त बनाए गए. साबरकांठा की कलेक्टर रतनकंवर गढ़वीचरन को ग्रामीण स्वास्थ्य आयुक्त और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया. अहमदाबाद की कलेक्टर प्रवीणा डी.के. को गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया. जामनगर के कलेक्टर भाविन पंड्या अब भूमि सुधार आयुक्त और राजस्व विभाग के सचिव होंगे. देवभूमि द्वारका के कलेक्टर जी. टी. पंड्या को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया. छोटाउदेपुर के कलेक्टर अनिलभाई धामेलिया अब वडोदरा के नए कलेक्टर होंगे.

Advertisement

अन्य अधिकारियों के तबादले
इसके अलावा, जिला विकास अधिकारियों और जनजातीय क्षेत्र उप-योजना (TASP) के परियोजना प्रशासकों का भी तबादला किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement