scorecardresearch
 

गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास तेंदुए ने काले हिरण को बनाया शिकार, दहशत से 7 की और मौत

अधिकारी ने बताया कि सभी 8 मृत काले हिरणों का पोस्टमार्टम कराकर सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है. पूरे इलाके को सीसीटीवी से कवर किया जा चुका है, इसलिए जांच चल रही है कि तेंदुआ कहां है. हमने इस घटना की सूचना वाइल्डलाइफ पीसीसीएफ और सरकार को भी दे दी है. तेंदुए का पता लगाया जा रहा है और इसके लिए टीमें गठित की गई हैं.

Advertisement
X
काले हिरणों के बाड़े में तेंदुए ने आतंक मचाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
काले हिरणों के बाड़े में तेंदुए ने आतंक मचाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात के एकतानगर में बने जंगल सफारी में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. 1 जनवरी की रात को जंगल सफारी में काले हिरण के बाड़े में एक तेंदुआ घुस गया, जिसने एक काले हिरण का शिकार भी किया. इसी दहशत में सात और काले हिरणों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनी जंगल सफारी में किसी कारण जानवरों के मरने की घटना सामने आई है. 

Advertisement

वन विभाग के डीसीएफ अग्निश्वर व्यास ने बताया कि केवड़िया (एकतानगर) के आसपास के घना वन क्षेत्र है, जिसमें कई तेंदुए हैं. आमतौर पर रात के वक्त तेंदुए देखे भी गए हैं, लेकिन अब तक किसी तेंदुए ने सफारी पार्क या अन्य दूसरी जगह में प्रवेश नहीं किया था. 1 जनवरी को अचानक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास जंगल सफारी पार्क के आसपास के वन क्षेत्र में एक तेंदुआ घुस आया, जिससे अफरातफरी मच गई. जो गार्ड ड्यूटी पर थे, उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन तब तक तेंदुआ एक काले हिरण का शिकार कर चुका था. अफरातफरी और दहशत में 7 और हिरणों की मौत हो गई. 

अधिकारी ने बताया कि सभी 8 मृत काले हिरणों का पोस्टमार्टम कराकर सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है. पूरे इलाके को सीसीटीवी से कवर किया जा चुका है, इसलिए जांच चल रही है कि तेंदुआ कहां है. हमने इस घटना की सूचना वाइल्डलाइफ पीसीसीएफ और सरकार को भी दे दी है. तेंदुए का पता लगाया जा रहा है और इसके लिए टीमें गठित की गई हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वन विभाग को तेंदुए की गतिविधि पर नज़र रखने के लिए बाड़े को 48 घंटे के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था, हालांकि, इसे फिर से कैमरे में नहीं दिखा गया. इसके बाद शनिवार को इस क्षेत्र को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी लगाए गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement