scorecardresearch
 

'शराब पीना बुरी बात नहीं ...डॉक्टर, IAS-IPS भी पीते हैं,' गुजरात में AAP उम्मीदवार ने दिया बयान, बीजेपी ने घेरा

गुजरात में आम आदमी पार्टी अपने एक प्रत्याशी के बयान के कारण बीजेपी के निशाने पर आ गई है. जगमल वाला सोमनाथ से आप उम्मीदवार हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक जनसभा में लोगों को यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि शराब पीना बुरी बात नहीं है. दुनियाभर में शराब पीने की आजादी है. उनके इसी बयान को लेकर बीजेपी ने AAP को घेर लिया है.

Advertisement
X
गुजरात की सोमनाथ सीट से AAP प्रत्याशी हैं जगमल वाला (फाइल फोटो)
गुजरात की सोमनाथ सीट से AAP प्रत्याशी हैं जगमल वाला (फाइल फोटो)

गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है लेकिन उनके एक उम्मीदवार जगमल वाला ने शराब पीने को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे AAP अब बीजेपी के निशाने पर आ गई है.

Advertisement

दरअसल एक वायरल वीडियो में वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि शराब पीना बुरी बात नहीं है. अगर आपके पास पावर है तो आप जितनी शराब पीना चाहते हैं पी सकते हैं. डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस भी शराब पीते हैं. पार्टी ने अपने उम्मीदवार के बयान से तुरंत किनारा कर लिया है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी आप उम्मीदवार जगमल वाला के बयान का समर्थन नहीं करती है. उम्मीदवार जगमल वाला द्वारा जनसभा में दिए गए बयान से पार्टी खुश नहीं है.आप नेता के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने कहा- यह वही पार्टी है जिसने दिल्ली में शराब नीति बदली और उनके पंजाब के सीएम को हटा दिया. यह गुजरात विरोधी पार्टी है. हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

बीजेपी एडिट किया हुआ वीडियो फैला रही

Advertisement

आप नेता योगेश जाधवानी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दावा किया है, "वीडियो एडिट किया गया है और बीजेपी इसे फैला रही है. बीजेपी को शराब पर बात नहीं करनी चाहिए. गुजरात में हर साल हजारों करोड़ की शराब बिकती है. जहरीली शराब पीने से 100 लोगों की मौत हो जाती है. बीजेपी ने गुजरात के युवाओं को नशे में झोंक दिया है. गुजरात में गुंडा राज है. गुजरात में आप की सफलता को बीजेपी पचा नहीं पा रही है. यह बदलाव का समय है.

गांधी के गुजरात में शराब को बढ़ावा दे रही AAP

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यमल व्यास ने कड़ा विरोध करते हुए कहा, "यह वही पार्टी है जिसने दिल्ली में शराब नीति बदली, उनके पंजाब के सीएम के साथ जो हुआ वह पूरी दुनिया जानती है. गांधी के गुजरात में वे शराब को बढ़ावा दे रहे हैं. आप पूरी तरह से गुजरात विरोधी पार्टी है. गुजरात के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे. वे चाहते हैं कि गुजरात के लोग शराब पीएं, यह पार्टी का स्तर है."

आप नेता ने जनसभा में यह कही बात

सोमनाथ से आप उम्मीदवार जगमल वाला जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने गुजराती में अपने भाषण के दौरान कहा, "दुनिया में 196 देश हैं और 800 करोड़ आबादी है. हर जगह शराब पीने की आजादी है. हमारे भारत की आबादी 130 से 140 करोड़ है. पूरे भारत में शराब पी जाती है. गुजरात में 6.5 करोड़ की आबादी है, जहां शराब प्रतिबंधित है.

Advertisement

शराब बुरी नहीं है. केवल शराब हमें नहीं पीनी चाहिए. हमें शराब पीनी चाहिए. आपको अपनी क्षमता के हिसाब से शराब पीनी चाहिए, लेकिन शराब आपको नहीं पीनी चाहिए. यहां तक ​​कि बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शराब पीते हैं."

Advertisement
Advertisement