दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की आंच अब देश के अन्य शहरों में पहुंच रही है. मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में ABVP और NSUI के छात्र आपस में भिड़ गए. यहां ABVP दफ्तर के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थर-लाठी चले. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
#WATCH Clash between ABVP and NSUI workers in Ahmedabad, Police resorted to lathi charge to disperse the crowd. NSUI was protesting near ABVP officer over #JNUViolence when clash broke out. Around 10 people injured. (note: abusive language) #Gujarat pic.twitter.com/R7vvvYiit5
— ANI (@ANI) January 7, 2020
गुजरात के अहमदाबाद में ABVP दफ्तर के बाहर JNU हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. तभी वहां पर NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई.
देश के कई हिस्सों में हो रहा है प्रदर्शन
पांच जनवरी को JNU में हुई हिंसा के बाद देश की कई यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन जारी है. सोमवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया था, इस दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. बंगाल में हुए इस प्रदर्शन में जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र और पुलिस भी आमने-सामने आ गए थे.
जादवपुर यूनिवर्सिटी के अलावा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी सोमवार को JNU हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कई बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थीं, जिनमें अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसे बड़े नाम शामिल रहे.
हालांकि, इस दौरान प्रदर्शन में दिखे 'FREE KASHMIR' के पोस्टर पर काफी बवाल हुआ, मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
आपको बता दें कि रविवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान नकाबपोशों की तरफ से छात्रों और फैकल्टी पर हमला किया गया था, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हुए थे.