scorecardresearch
 

मोटेरा स्टेडियम के पास तेज हवा के झोंके से गेट गिरा, ट्रंप-मोदी की यहीं से होगी एंट्री

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. उनका यह दौरा दो दिन का होगा.

Advertisement
X
हवा से मोटेरा स्टेडियम का एक गेट गिरा
हवा से मोटेरा स्टेडियम का एक गेट गिरा

Advertisement

  • गुजरात में मोटेरा स्टेडियम में गिरा अस्थायी गेट
  • 24-25 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. अपने दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में जाएंगे. हालांकि ट्रंप के आने की भव्य तैयारियों के बीच मोटेरा स्टेडियम में एक गेट गिर गया है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ CM योगी भी करेंगे ताजमहल का दीदार

अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हालांकि इस बीच स्टेडियम के जिस गेट नंबर-3 से राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी एंटर होने वाले हैं, वो अस्थायी गेट तेज हवा की वजह से गिर गया है. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना के कारण कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

24 फरवरी को आएंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. उनका यह दौरा दो दिन का होगा. उनका विमान गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट में लैंड करेगा. अहमदाबाद एयरपोर्ट को ट्रंप के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर सजाया गया है. एयरपोर्ट रूट पर प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के होर्डिंग और पोस्टर बैनर जगह-जगह लगाए गए हैं. पोस्टरों पर भारत और अमेरिका के झंडे भी बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप- मोदी को करता हूं पसंद , पर अभी नहीं कर सकता ट्रेड डील

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे को लेकर भारत में जमकर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप का स्वागत अहमदाबाद में करेंगे. दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेता मंच भी साझा करेंगे. इस कार्यक्रम में भारी भीड़ के उमड़ने की उम्मीद है. अपने दो दिन के दौरे में ट्रंप अहमदाबाद के साथ ही दिल्ली और आगरा भी जाएंगे.

Advertisement
Advertisement