scorecardresearch
 

शहीद के परिवार का अखिलेश को जवाब- देश के लिए मरने वाला होता है हर हिंदुस्तानी

गुजरात के शहीदों को लेकर दिए गए अखिलेश के बयान पर वीएम रमानी आक्रोश से भर जाते हैं. ऋषिकेश के परिजनों का कहना है कि 'जो अपनों को खोता है, उसे ही पता होता है कि शहादत क्या होती है.'

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

राजनीति के लिए जवानों को सूबे में बांटने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर गुजरात के शहीदों के परिजनों में काफी आक्रोश है. परिवार वालों का कहना है कि जब सोल्जर यूनिफॉर्म पहन लेता है तो वो गुजराती, मराठी या राजस्थानी नहीं होता. वो हिंदुस्तानी बन जाता है.

अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के रहने वाले वीएम रमानी ने अपने बेटे मेजर ऋषिकेश को 2009 में खोया था. आतंकी हमले के दौरान मेजर ऋषिकेश पंजाब रेजिमेंट को लीड कर रहे थे. हमले में तीन आतंकियों को मारने के बाद मेजर ऋषिकेश शहीद हो गए.

गुजरात के शहीदों को लेकर दिए गए अखिलेश के बयान पर वीएम रमानी आक्रोश से भर जाते हैं. ऋषिकेश के परिजनों का कहना है कि 'जो अपनों को खोता है, उसे ही पता होता है कि शहादत क्या होती है.' रमानी कहते हैं कि जब कोई सोल्जर यूनिफॉर्म पहन लेता है, तो वो गुजराती, मराठी या राजस्थानी नहीं होता है. वो एक हिंदुस्तानी बन जाता है.

Advertisement

साफ है कि अखिलेश अपनी राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक बयानबाजी से शहीद के परिवार को ठेस पहुंची है, जिन्होंने अपने बच्चे, पति या फिर पिता को शहीद होते हुए देखा है.

Advertisement
Advertisement