गुजरात के अहमदाबाद में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में यह लगी है. आगे को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है. जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आग के दौरान बिल्डिंग में 30 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
Gujarat: Fire breaks out in an apartment building in Ahmedabad. Rajesh Bhatt, Fire Officer says, "Fire broke out on 5th-6th floor of the building. All people have been safely rescued, 2 were in serious condition, their status will be updated by the hospital." pic.twitter.com/k6kDXDv0PI
— ANI (@ANI) July 26, 2019
बता दें कि राजधानी दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन में भी आज आग लगी. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.