scorecardresearch
 

अहमदाबाद में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, 30 लोग बचाए गए, 2 की हालत गंभीर

गुजरात के अहमदाबाद में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में यह लगी है. आगे को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
बिल्डिंग में लगी आग
बिल्डिंग में लगी आग

Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में यह लगी है. आगे को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है. जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आग के दौरान बिल्डिंग में 30 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन में भी आज आग लगी. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement