scorecardresearch
 

अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 7 की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूट गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त लिफ्ट में 8 लोग सवार थे. 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
निर्माणाधीन इमारत में गिरी लिफ्ट
निर्माणाधीन इमारत में गिरी लिफ्ट

गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूट गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त लिफ्ट में 8 लोग सवार थे. 1 व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

 

अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा इलाके में ये हादसा हुआ. यहां निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग बिल्डिंग में 9वी मंजिल पर लिफ्ट का काम कर रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हो गया. सभी लोग जमीन पर गिर गए. 

पुलिस के मुताबिक, 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 1 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, इस हादसे ने एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर होने वाले इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 
 

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भीषण हादसे की घटना हुई है. यहां बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर जम्मू किया गया. हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी.

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी और फौरन ही बचाव अभियान शुरू कर दिया. हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
Advertisement