गुजरात में AIIMS(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) को लेकर घोषणा राज्य सरकार के गले कि हड्डी बन गई है. केंद्र सरकार के जरिए राजकोट को एम्स दिए जाने कि घोषणा के बीच उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बयान ने मामले को उलझा दिया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद जब नितिन पटेल से पूछा गया कि एम्स कहां बनेगा. उन्होंने जवाब में कहा कि एम्स की जरूरत पूरे गुजरात में है.
वैसे राज्य सरकार ने 1200 करोड़ से ज्यादा के खर्च के साथ राजकोट और वडोदरा की जमीन के दस्तखत केंद्र सरकार को भेजा है. गुजरात में एम्स का निर्माण कहां होगा इसका आखिरी फेसला केंद्र सरकार को लेना है. गौरतलब है कि जशदन के उपचुनाव से पहले गुजरात सरकार के ही मंत्री ओर गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतु वाधानी ने मीडिया में कहा था था राजकोट जिले में केंद्र सरकार के जरिए एम्स कि घोषणा की गई है. ताकि राजकोट ग्रामीण की इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल पाए.
हालांकि बुधवार को नितिन पटेल ने कहा कि एम्स की जगह को लेकर केंद्र सरकार ने आखिरी फैसला नहीं लिया है.