scorecardresearch
 

गुजरात: AIIMS को लेकर उलझी सरकार, मंत्रियों को नहीं पता कहां होगा निर्माण

गुजरात में AIIMS को लेकर घोषणा राज्य सरकार के गले कि हड्डी बन गई है. केंद्र सरकार के जरिए राजकोट को एम्स दिए जाने कि घोषणा के बीच उपमुख्यमंत्री  नितिन पटेल के बयान ने मामले को उलझा दिया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद जब नितिन पटेल से पूछा गया कि एम्स कहां बनेगा. उन्होंने जवाब में कहा कि एम्स की जरूरत पूरे गुजरात में है.

Advertisement
X
AIIMS को लेकर उलझी गुजरात सरकार( फाइल फोटो)
AIIMS को लेकर उलझी गुजरात सरकार( फाइल फोटो)

Advertisement

गुजरात में AIIMS(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) को लेकर घोषणा राज्य सरकार के गले कि हड्डी बन गई है. केंद्र सरकार के जरिए राजकोट को एम्स दिए जाने कि घोषणा के बीच उपमुख्यमंत्री  नितिन पटेल के बयान ने मामले को उलझा दिया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद जब नितिन पटेल से पूछा गया कि एम्स कहां बनेगा. उन्होंने जवाब में कहा कि एम्स की जरूरत पूरे गुजरात में है.

वैसे राज्य सरकार ने 1200 करोड़ से ज्यादा के खर्च के साथ राजकोट और वडोदरा की जमीन के दस्तखत केंद्र सरकार को भेजा है. गुजरात में एम्स का निर्माण कहां होगा इसका आखिरी फेसला केंद्र सरकार को लेना है. गौरतलब है कि जशदन के उपचुनाव से पहले गुजरात सरकार के ही मंत्री ओर गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतु वाधानी ने मीडिया में कहा था था राजकोट जिले में केंद्र सरकार के जरिए एम्स कि घोषणा की गई है. ताकि राजकोट ग्रामीण की इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल पाए.

Advertisement

हालांकि बुधवार को नितिन पटेल ने कहा कि एम्स की जगह को लेकर केंद्र सरकार ने आखिरी फैसला नहीं लिया है.

Advertisement
Advertisement