गुजरात के अंबाजी मंदिर को शक्ति, भक्ति और आस्था का संगम कहा जाता है. इस मंदिर में लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं. यह तीर्थस्थान की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. भारत के प्रसिद्ध संत पायलट बाबा अपने अनुयायियों के साथ अंबाजी में आए हैं. बीते 10 दिनों से लगातार 108 कुंडी महायज्ञ किया जा रहा है.
विदेश में भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. ऐसे में विदेश के लोगों का भारतीय संस्कृति के प्रति रुझान काफी दिलचस्प है. दर्शन करने आई विदेश की एक महिला मोनिशा जेनिस ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएस से लोग यहां आए हैं. यह 9 दिनों का यज्ञ है, जिसमें आना सुखद रहा.
आरती में शामिल विदेशी श्रद्धालु
गुजरात में चल रहे इस धार्मिक कार्यक्रम में विदेशी भक्त भारतीय दर्शन में रंगे नजर आ रहे हैं. भक्तों ने हवन कुंडों में आहुति भी दी. भले ही इन श्रद्धालुओं का जन्म भारत में नहीं हुआ, न ही इनका भारत की संस्कृति से कोई वास्ता रहा फिर भी भक्त भारतीय पारंपरिक वेश-भूषा में देवी मां की आराधना करने में लीन हैं.
विदेशी भक्तों ने अंबा धाम में देवी मां की आरती भी की. इस दौरान ढोल, डीजे के साथ नगर यात्रा भी निकली. भक्तों ने सिर पर गरबा रखा और गरबे के ताल पर झूमे भी. इस यात्रा के दौरान लोगों ने भी भाग लिया.