scorecardresearch
 

गुजरात: अमरेली में मालगाड़ी से हुई टक्कर में 3 शेरों की मौत

वनविभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक ये हादसा सोमवार रात करीब 12.45 मिनट पर हुआ. उस वक्त रेलवे ट्रैक पर करीबन 6 शेर गुजर रहे थे. बोटाद से मालगाड़ी पीपावाव जा रही थी, उसी वक्त ये हादसा हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

गुजरात के अमरेली के सावरकुंडला के बरवाला गांव के रेलवे फाटक के पास देर रात तीन शेरों की मौत हो गई. शेरों की मौत मालगाड़ी से टक्कर होने से हुई. मालगाड़ी की ये टक्कर इतनी भयानक थी कि शेरों के शरीर के टुकड़े हो गए. इस हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही वनविभाग के लोग यहा पर पहुंचे और मृत शेरों के शरीर को ट्रेक से हटाया गया.

वनविभाग द्वारा जारी किये गये बयान के मुताबिक ये हादसा सोमवार रात करीब 12.45 मिनट पर हुआ. उस वक्त रेलवे ट्रैक पर करीबन 6 शेर गुजर रहे थे. बोटाद से मालगाड़ी पीपावाव जा रही थी, उसी वक्त ये हादसा हुआ. इस हादसे में 6 में से तीन शेरों की मौत हो गई. मरने वाले तीन शेरों में से दो शेर हैं, जबकि एक शेरनी है.

Advertisement

वहीं वनविभाग ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश भी दिए हैं. वनविभाग यह जांच भी करेगा कि जो मालगाड़ी वहां से गुजरी उसकी स्पीड कितनी थी. शेरों की गतिविधि पर नजर रखने वाले ट्रैकर कहां थे उसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही लापरवाही की वजह और उसके पीछे जिम्मेदार कौन है इसकी जांच भी की जाएगी और इस घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

गौरतलब है कि इसे पहले प्रोटोझोआ और वायरल इंफेक्शन की वजह से 30 शेरों की मौत हुई थी, जिसके बाद वनविभाग ने शेरों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए ट्रैकरों को लगाया था. ऐसे में ट्रेन से टक्कर में 3 शेरों की मौत ने एक बार फिर शेरों को लेकर वनविभाग की लापरवाही को सामने ला दिया है.

Advertisement
Advertisement