scorecardresearch
 

आनंदीबेन गुजरात की नई मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में 21 मंत्री

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता आनंदीबेन पटेल ने यहां गुरुवार को गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके मंत्रिमंडल में 21 सदस्य हैं.

Advertisement
X
आनंदीबेन
आनंदीबेन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता आनंदीबेन पटेल ने यहां गुरुवार को गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके मंत्रिमंडल में 21 सदस्य हैं.

Advertisement

गवर्नर कमला बेनीवाल ने 73 वर्षीया आनंदीबेन और उनके मंत्रियों को यहां महात्मा मंदिर कान्वेंशन सेंटर में आयोजित सार्वजनिक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

आनंदीबेन ने पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह ली है. मोदी ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. वह सोमवार को भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. आनंदी बेन बुधवार को ही बीजेपी विधायक दल की नेता चुन ली गई थीं.

शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के अलावा के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अरुण जेटली सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement