भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता आनंदीबेन पटेल ने यहां गुरुवार को गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके मंत्रिमंडल में 21 सदस्य हैं.
गवर्नर कमला बेनीवाल ने 73 वर्षीया आनंदीबेन और उनके मंत्रियों को यहां महात्मा मंदिर कान्वेंशन सेंटर में आयोजित सार्वजनिक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
आनंदीबेन ने पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह ली है. मोदी ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. वह सोमवार को भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. आनंदी बेन बुधवार को ही बीजेपी विधायक दल की नेता चुन ली गई थीं.
शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के अलावा के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अरुण जेटली सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.