इसे समय की मांग कहें या भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सत्ता तक चल रहा विरोध. एक ओर जहां गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की बात कर रहे हैं, वहीं गुजरात के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को एक वीडियो सॉन्ग जारी किया गया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो के इस एंथम सॉन्ग को सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर भी जारी किया गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ इस गीत के बोल हैं- खत्म हो भ्रष्टाचार. राज्य के गृहविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके नंदा ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है और इसे नष्ट किया जाना चाहिए. राज्य सरकार इसे नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने कई कदम उठाए हैं लेकिन लोगों का सहयोग और जागरूकता भी जरूरी है.'
बस स्टॉप, शैक्षणिक संस्थानों में दिखाया जाएगा वीडियो
नंदा ने आगे कहा कि लोगों को भ्रष्ट अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के बारे में जागरूक करने के लिए यह वीडियो बस स्टॉप, शैक्षणिक संस्थानों व मल्टीप्लेक्स जैसे सार्वजनिक स्थानों पर दिखाया जाएगा. इसी के साथ यह एसीबी को आधुनिक बनाने का भी एक प्रयास है.
देखें, एंटी करप्शन ब्यूरो का गुजरात एंथम सॉन्ग: