scorecardresearch
 

केजरीवाल को आखिरी उम्मीद बताने वाला बेरोजगार शख्स एक्टर निकला, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर AAP को घेरा

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली के सीएम और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में सक्रिय हो गए हैं. वह लगातार गुजरात का दौरा कर जनता से गारंटी की घोषणा कर तमाम तरह के वादे कर रहे हैं. वह अब तक 5 गारंटी की घोषणा कर चुके हैं. इस सिलसिले में वह 16 अगस्त को भुज पहुंचे थे, जहां उन्होंने छठी गारंटी की घोषणा की थी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल को बीजेपी ने घेरा (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल को बीजेपी ने घेरा (फाइल फोटो)

गुजरात के भुज में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम में खुद को गरीब बेरोजगार बताने वाला शाहबाज खान सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है. दरअसल जांच में पता चला है कि शाहबाज एक एक्टर है. अब सोशल मीडिया पर लोग उसे ट्रोल करते हुए कह रहे हैं- यह एक्टर पांच सितारा होटल में रहता है, आईफोन का इस्तेमाल करता है.

Advertisement

वहीं बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें केजरीवाल को फर्जीवाड़ा करने वाला बताया गया है.

दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

शाहबाज खान का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल की चुटली ले रहे हैं. गुजरात बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गुजरात को बदनाम करने की साजिश सामने आ गई. एक्टर की एक्टिंग से गुजराती लोगों को भड़काने की कोशिश यहां नहीं चलेगी! 

गुजरात बीजेपी ने लोगों को भड़काने का लगाया आरोप

भुग में 16 अगस्त को छठवीं गारंटी दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 अगस्त को भुज के फाइफ स्टार होटल में टाउनहॉल कार्यक्रम किया था. इस कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी छठी गारंटी देते हुए लोगों के साथ बातचीत की थी. इस बातचीत में ही शाहबाज खान ने कहा था कि वह 22 साल का है. 7वीं कक्षा में उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. उसने कहा था कि विकास के नाम पर बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया था, केजरीवाल ही उनकी आखिरी उम्मीद हैं. शाहबाज खान की इस बात को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया है.

Advertisement

AAP ने शाहबाज खान का शेयर किया है वीडियो


अब तक ये गारंटी दे चुके हैं केजरीवाल

- गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा की दी जाएगी.

- गुजरात के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा. बड़े स्तर पर नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे.

- गुजरात के सारे प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा, जिसने ज़्यादा फीस ली है, उसे वापस कराएंगे.

- गुजरात में कोई स्कूल नाजायज फीस नहीं बढ़ा सकेगा. सभी स्कूल सरकार से इजाजत लेकर ही फीस बढ़ा पाएंगे.

- गुजरात के स्कूलों के सभी कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे, नई वैकेंसी भी निकालेंगे.

- गुजरात के स्कूलों के किसी भी टीचर को पढ़ाने के अलावा कोई और ड्यूटी नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement