गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तैयारी में है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के व्यापारियों को यहां की सरकार के ज़रिए डराया धमकाया जाता है कि केजरीवाल की रेली में ना जाएं. हम व्यापारियों से मुलाकात करेंगे, समस्याएं सुनेंगे और उनके लिए गारंटी का एलान करेंगे. इसके साथ ही कल हम आदिवासियों के बीच जाकर उनको बताएंगे कि हमारी सरकार बनने पर हम उनके लिए क्या करेंगे.
'बीजेपी अहंकारी हो गई है'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गुजरात में 27 साल से राज कर रही है, वे अहंकारी हो गए हैं. उनका लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. मैं दिल्ली का सीएम होने के नाते 'लट्ठा' (नकली शराब) की घटना के पीड़ितों से मिला, जबकि सीएम उनसे मिलने भी नहीं गए, अब एक विकल्प है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का ILU-ILU का रिश्ता चल रहा था, लेकिन अब AAP विकल्प के रूप में आ चुकी है.
'लोगों को डराया धमकाया गया'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल लोगों को डराया धमकाया गया फिर भी आप मिलने आए इस के लिए आभार. 75 साल में हमने बहुत पाया, लेकिन ये वक्त सोचने का भी है, कि बहुत सारे ऐसे देश हैं जो हम से आगे निकल गए. हम पीछे क्यों रह गये हमारे में क्या कमी है.
'केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जाता'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग पूरी दुनिया में जाते हैं, व्यापार करते हैं लेकिन जब केजरीवाल से मिलने आते हैं तो कहा जाता है कि ख़बरदार केजरीवाल से मिलने गए तो. उन्हें डराया जाता है. हमारे देश में राजनीति बहुत ख़राब है.
दिल्ली के काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल और अस्पताल पांच साल में शानदार हो गए. 70 साल में उन्होंने जानबूझकर हमें पीछे रखा. उनहोंने जानबूझ कर कर देश को पीछे रखा.
सीएम ने कहा कि मैं पाटील साहब को कहूंगा और मुख्यमंत्री को कहता हूं कि आप दिल्ली में आएं, कुछ कहें, मैं किसी को नहीं डराऊंगा, धमकाऊंगा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जीएसटी अधिकारियों ज़रिए व्यापारियों को डराया धमकाया जाता है.
सूरत में कुछ साल पहले हॉल की बुकिंग कैंसिल करवा दी थी. मैं बीजेपी वालों से निवेदन करता हूं, इस तरह डरा धमकाकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मुझे व्यापारियों के लिए चोर कहा जाता है. अगर मैंने बिजली फ्री कर दी तो कहते हैं केजरीवाल फ्री रेवड़ी देता है. दिल्ली का बजट मुनाफे में चल रहा है दिल्ली सरकार का कोई कर्जा नहीं है.