scorecardresearch
 

गुजरात उपचुनाव: कांग्रेस का आरोप- वोटरों को खरीद रही BJP, वीडियो वायरल

मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने वोटरों को खरीदने के लिए पैसे दिए. उनका कहना है कि वडोदरा की करजण सीट पर वोटिंग से पहले, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोटरों को पैसे दिए.   

Advertisement
X
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया वोटरों को खरीदने का आरोप
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट किया वीडियो
  • कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत

गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने वोटरों को खरीदने के लिए पैसे दिए. वडोदरा की करजण सीट पर वोटिंग से पहले, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोटरों को पैसे दिए.   

Advertisement

कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमीत चावड़ा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले बीजेपी ने विधायकों को खरीदा और अब वोटरों को खरीद रही है. बीजेपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए वोटरों को खरीद रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. 

देखें: आजतक LIVE TV

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला वीडियो करजण के पोर-इटाला इलाके का माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई है. वहीं निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात का लोकतंत्र खुलेआम नीलाम कर रही है. 

इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव

Advertisement

गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. कच्छ जिले की अबडासा, सुरेंद्रनगर की लींबडी, मोरबी की मोरबी, अमरेली की धारी, बोटाद की गढडा, वडोदरा की करजण, डांग की डांग और वलसाड की कपराड. इन आठ सीटों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों के इस्तीफे के कारण ये उपचुनाव हो रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement