गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने वोटरों को खरीदने के लिए पैसे दिए. वडोदरा की करजण सीट पर वोटिंग से पहले, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोटरों को पैसे दिए.
कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमीत चावड़ा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले बीजेपी ने विधायकों को खरीदा और अब वोटरों को खरीद रही है. बीजेपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए वोटरों को खरीद रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
પહેલા ધારાસભ્યોને ખરીદ્યા અને હવે મતદારોને ખરીદવા નીકળી ભાજપ
— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) November 3, 2020
પેજ પ્રભારી, બુથ મેનેજમેન્ટ, વિકાસના બણગાં ફૂંકતી ભાજપ જીતવા માટે હવાતિયાં મારી મતદારોને રોકડ પૈસાથી ખરીદવા નીકળી છે.@CEOGujarat @dgpgujarat ત્વરિત કાર્યવાહી કરે
મતદારોને ખરીદવાની હિંમત કરનારને મતદારો મતથી જવાબ આપશે. pic.twitter.com/umjWBLQvJr
देखें: आजतक LIVE TV
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला वीडियो करजण के पोर-इटाला इलाके का माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई है. वहीं निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात का लोकतंत्र खुलेआम नीलाम कर रही है.
इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव
गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. कच्छ जिले की अबडासा, सुरेंद्रनगर की लींबडी, मोरबी की मोरबी, अमरेली की धारी, बोटाद की गढडा, वडोदरा की करजण, डांग की डांग और वलसाड की कपराड. इन आठ सीटों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों के इस्तीफे के कारण ये उपचुनाव हो रहे हैं.