scorecardresearch
 

गुजरात: रूपाणी और नितिन पटेल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

गुजरात में लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को हटाकर किसी और को जिम्मेदारी दे सकती है. लेकिन अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि चुनाव रूपाणी और नितिन पटेल के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

Advertisement
X
पीएम मोदी का स्वागत करते विजय रूपाणी और नितिन पटेल (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का स्वागत करते विजय रूपाणी और नितिन पटेल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात भाजपा अध्यक्ष बोले- अच्छा काम कर रहे दोनों नेता
  • पाटिल ने नेतृत्व परिवर्तन के कयासों पर लगाया विराम

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. उधर, भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल ने भी साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, गुजरात में लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को हटाकर किसी और को जिम्मेदारी दे सकती है. लेकिन अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि चुनाव रूपाणी और नितिन पटेल के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. 

अच्छा काम कर रहे दोनों नेता
दरअसल, गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल से जब पूछा गया कि क्या भाजपा गुजरात में चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन करेगी. इस सवाल पर पाटिल ने कहा, दोनों ही नेता बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और दोनों के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. 

सीएम के तौर पर रूपाणी ने 5 साल किए पूरे
गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 7 अगस्त को मुख्यमंत्री पद पर 5 साल पूरे कर लिए. वे 5 साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले राज्य के चौथे राजनेता बन गए हैं. गुजरात में सबसे ज्यादा 4610 दिन तक नरेंद्र मोदी सीएम रहे. दूसरे नंबर पर हितेन्द्र देसाई 2062 दिन और इसके बाद माधव सिंह सोलंकी ने 2049 दिन तक मुख्यमंत्री का पद संभाला. वहीं, विजय रूपाणी भी 5 साल पूरा कर चुके हैं. अभी वे सीएम हैं. 

Advertisement

नरेन्द्र मोदी ने 2014 में पीएम बनने के बाद गुजरात में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का सीएम बनाया गया था. बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया. उनकी जगह विजय रूपाणी सीएम बने. रूपाणी को सीएम पद पर 5 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. 

 

Advertisement
Advertisement