आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी दल एक-एक कर एकजुट होने लगे हैं ताकि सत्तारूढ़ बीजेपी से टक्कर ले सकें. ताजा जानकारी के मुताबिक गुजरात में NCP ओर जेडीयू के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हो गया है. अब गुजरात विधानसभा में ये दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन पर दोनों दलों का कहना है कि कांग्रेस बीजेपी को गुजरात में रोकने में निष्फल रही है इसलिए दोनों साथ मिलकर बीजेपी को रोकेंगे.
गुजरात में अच्छे विकल्प की जरूरत: के.सी.त्यागी, जेडीयू अध्यक्ष
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में राजनीतिक पार्टियों की चहल-पहल शुरू हो गई है. पिछले 20 साल से गुजरात में शासन कर रही बीजेपी को हराने के लिये इस साल बिहार की जेडीयू और महाराष्ट्र कि एनसीपी पार्टी ने गुजरात में विधानसभा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. शुक्रवार को अहमदाबाद में जेडीयू के के सी त्यागी और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर यह घोषणा की. जेडीयू अध्यक्ष के सी त्यागी ने कहा कि गुजरात में एक अच्छे विकल्प की जरुरत है इसीलिए एनसीपी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है.
एनसीपी जो अब तक कांग्रेस के साथ गठबंधन के जरिए गुजरात में चुनाव लड़ रही थी. अब एनसीपी का भी कहना है कि गुजरात में पिछले चुनाव में 9 सीट पर एनसीपी और कांग्रेस दोनों से बीच में समझौता हुआ था बावजूद कांग्रेस ने 9 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े रखे थे. वैसे में कहां गठबंधन आता है.
गुजरात में अब तक इतिहास रहा है कि यहां बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ दो ही पक्ष चले हैं. लेकिन अगर दूसरी पार्टी इस बार आती है तो बीजेपी के पाटीदार, ओबीसी ओर दलित में जो वोट बंटे हुए हैं वैसे में नई आने वाले पार्टी को वोट में थोड़ा फायदा जरूर हो सकता है.
आजतक से हुई खास बातचीत में जेडीयू ने की 'मन की बात'
आजतक संग हुई खास बातचीत में जेडीयू नेता के सी त्यागी ने बिहार के बारे में भी दिल खोल कर बातचीत की. मिट्टी घोटाले को लेकर के सी त्यागी ने कहा, "सुशील मोदी ने जो आरोप लगाए हैं इस मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जो इस में जांच करेगी.
नीतीश की बीजेपी संग नजदीकियों पर कहा त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार की विचारधारा अटल बिहारी वाजपेयी जैसी है ना कि जिसमें कोई छुआ-छुआ नहीं है. ऐसे में बीजेपी में वापसी संभव नहीं है. हम प्रधानमंत्री से बतौर मुख्यमंत्री मिले हैं. वे नरेन्द्र मोदी से अलग हैं वे अटल बिहारी वाजपेयी की संस्कृति के हैं."
त्यागी ने योगी और उनके हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर राय व्यक्त करते हुए कहा, "हिन्दू राष्ट्र संविधान के मुताबिक संभव ही नहीं है. ये संविधान विरोधी बयान है. ऐसे बयान के जरिए ही वे सत्ता में आए हैं."
त्यागी ने गौहत्या पर कहा, "पिछले दस वर्षों में यहां मांस का उत्पादन बढ़ा है. बीजेपी जिस वीर सावरकर को बहुत मानती है, वो वीर सावरकर का बयान था कि गौ को मैं एक पशु से बढ़ कर नहीं मानता हुं आज ही मैंने उनका ये बयान पढ़ा."
गुजरात चुनाव को लेकर त्यागी ने कहा, "गुजरात में जेडीयू और एनसीपी विधानसभा 2017 का चुनाव मिलकर लड़ेगी. गुजरात में अच्छे विकल्प की जरूरत है, जिसके कारण एनसीपी और जेडीयू गुजरात चुनाव साथ-साथ लड़ेगी, हमें बीजेपी की सरकार को बदलना है."
कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन के सवाल पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "कांग्रेस के साथ कभी भी किसी भी तरह का गठबंधन गुजरात में नहीं हो सकता. हम गुजरात के लोगों को एक सक्षम ऑप्शन देना चाहते हैं."