गुजरात एटीएस ने दो आईएसआई जासूस को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी कच्छ के खावड़ा इलाके से हुई है. पिछले 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद गुजरात एटीएस को ये कामयाबी हासिल हुई है.
पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद अलाना ओर सफुर सुमरा बताया गया है. दोनों पिछले कुछ महीने से यहां रह रहे थे. गुजरात एटीएस सूत्रों के मुताबिक, दोनों शख्स के बारे में जानकारी तब मिली जब सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीएसएफ और आर्मी बॉर्डर एरिया में नजर रख रही थी. जासूस यहां की जानकारी और नक्शे पाकिस्तान को फोन के जरीए पहुंचा रहे थे. यही नहीं एटीएस की टीम को इन के घर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्ध चीजें भी मिली हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों शख्स मिलिट्री और बीएसएफ की गतिविधि की जानकारी भेज रहे थे. फिलहाल एटीएस जासूस से पूछताछ कर रही है, इसके बाद सेंट्रल एजेंसियां भी इनसे पूछताछ करेगी.