scorecardresearch
 

गुजरात: जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस के MLA कांतिभाई परमार पर हमला

गुजरात में जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक कांतिभाई परमार पर हमला हुआ है. कांतिभाई परमार पर हमला कोर्ट में पेशी के बाद हुआ. उन्हें मामूली चोट आई है.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक कांतिभाई परमार पर हमला
कांग्रेस विधायक कांतिभाई परमार पर हमला

Advertisement

  • कांग्रेस विधायक कांतिभाई परमार पर हमला
  • विधायक के करीबी घायल, अस्पताल में भर्ती
गुजरात में जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक कांतिभाई परमार पर हमला हुआ है. कांतिभाई परमार पर हमला कोर्ट में पेशी के बाद हुआ. उन्हें मामूली चोट आई है. गुजरात के नडियाद शहर में ठासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कांति परमार की कार पर 8 से 10 बदमाशों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की.

कांतिभाई जमीन केस की सुनवाई के मामले में नडियाद की सेशन कोर्ट में पहुंचे थे. सुनवाई खत्म होने के बाद जब विधायक अपनी कार में वकील और साथियों के साथ बाहर निकले तब अदालत के बाहर तकरीबन आठ से दस लोगों ने हथियार से उनकी कार पर हमला कर दिया.

इस पूरे मामले में विधायक कांतिभाई के साथ उनके दोस्त वकील भी घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल विधायक कांतिभाई और वकील को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

इस मामले में विधायक कांतिभाई को भी मामूली चोटें आई हैं. जबकि वकील और उनके दोस्त को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement