कांतिभाई जमीन केस की सुनवाई के मामले में नडियाद की सेशन कोर्ट में पहुंचे थे. सुनवाई खत्म होने के बाद जब विधायक अपनी कार में वकील और साथियों के साथ बाहर निकले तब अदालत के बाहर तकरीबन आठ से दस लोगों ने हथियार से उनकी कार पर हमला कर दिया.
इस पूरे मामले में विधायक कांतिभाई के साथ उनके दोस्त वकील भी घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल विधायक कांतिभाई और वकील को अस्पताल पहुंचाया.
इस मामले में विधायक कांतिभाई को भी मामूली चोटें आई हैं. जबकि वकील और उनके दोस्त को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.