गुजरात सरकार ने नेस्ले के 'मैगी' नूडल्स पर प्रतिबंध को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है. बताया जाता है कि कंपनी सुरक्षा मानक रिपोर्ट पेश करने में विफल रही है, जिसके बाद यह फैसला किया गया.
गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्राधिकरण आयुक्त एचजी कोशिया ने कहा, 'हमने 'मैगी' पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है क्योंकि कंपनी अपने उत्पादों की सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट पेश करने में विफल रही.' उन्होंने कहा, 'हमने एसके फूड्स के हक्का नूडल्स पर भी प्रतिबंध को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है क्योंकि उसने सुरक्षा पर रिपोर्ट पेश नहीं की.'
राज्य सरकार ने चार जून को राज्य में 'मैगी' नूडल्स में सीसा और मोनो सोडियम ग्लूटामेट का स्तर निर्धारित सीमा से अधिक पाए जाने पर इसकी बिक्री पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. कोशिया ने बताया कि अधिकारियों ने सूरत के बद्री के 'यमी' नूडल्स को भी सीसे की अधिक मात्रा के कारण खाने के लिए असुरक्षित पाया. इसके बाद राज्य में इसके उत्पादन, बिक्री और वितरण पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया.
'मैगी' नूडल्स पर सीसा और एमएसजी के निर्धारित मात्रा से अधिक होने के आरोपों के चलते कई अन्य राज्यों में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
-इनपुट भाषा से