scorecardresearch
 

बाढ़ प्रभावित बनासकांठा में नेताओं की 'बाढ़', पीड़ितों की मदद के बजाय हो रही राजनीति

बनासकांठा का हाल ये है कि जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही तबाही का मंजर दिख रहा है. लोग खाने-पीने की चीजों के लिए तरस रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बनासकांठा पहुंचे और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में 5 दिन रहने का निर्णय किया. हालांकि बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के बजाय मुख्यमंत्री कांग्रेस पर ज्यादा हमले कर रहे हैं.

Advertisement
X
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

Advertisement

गुजरात में बाढ़ से तबाह हो गये इलाकों में अब नेताओं की बाढ़ आ गई है. एक के बाद एक नेता बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे हैं. एक ओर जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी रविवार को बनासकांठा आए तो वहीं कांग्रेस के अशोक गहलोत के साथ अहमद पटेल और भरत सिंह सोलंकी भी बनासकांठा आए और एक दूसरे पर राज्य सरकार पर जमकर किए.

बनासकांठा का हाल ये है कि जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही तबाही का मंजर दिख रहा है. लोग खाने-पीने की चीजों के लिए तरस रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बनासकांठा पहुंचे और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में 5 दिन रहने का निर्णय किया. हालांकि बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के बजाय मुख्यमंत्री कांग्रेस पर ज्यादा हमले कर रहे हैं.

कांग्रेस को ले डूबेंगी सोनिया गांधीः बीजेपी

Advertisement

रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है. बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. कांग्रेस के विधायक इस विपदा में भी बंगलुरु में ऐश कर रहे हैं. सोनिया गांधी अपने पुत्र प्रेम में पूरी कांग्रेस को ले डूबेंगीं, राहुल गांधी के नेतृत्व में जितने भी चुनाव लड़े गये, वो सब हारे हैं. अहमद पटेल सब विधायकों का करियर खराब कर देंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी और पार्टी के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत के साथ अहमद पटेल भी बनासकांठा पहुंचे. यहां अहमद पटेल ने केन्द्र सरकार और गुजरात सरकार पर जमकर प्रहार किए.

 

सरकार की लापरवाही से गई लोगों की जानः पटेल

बनासकांठा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने आये अहमद पटेल ने कहा कि बाढ़ से भारी तबाही हुई है. प्रधानमंत्री यहाँ आए और हवाई दौरा करके चले गये, लेकिन उन्होंने जो सहायता की घोषणा की है. वो बहुत ही कम है. अगर सरकार अच्छा काम करती तो शायद इतने लोगों की जान न जाती.

कांग्रेस विधायकों को बंगलुरु ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाढ़ में सबसे पहले कांग्रेस के ही विधायकों ने कैंप शुरू किए थे. केन्द्र सरकार और गुजरात सरकार हमारे विधायकों और उनके परिवार वालों को परेशान कर रहे थे, इसलिए उन्हें बंगलुरु ले जाना पड़ा.

Advertisement

बीजेपी ने शुरू की हॉर्स ट्रेडिंग

कांग्रेस नेता ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग की शुरुआत बीजेपी ने की और हमारे विधायकों को पैसे ऑफर किए. सरकार ने हमारे आदिवासी विधायकों को उठा लिया. उसमें प्रशासन ने भी साथ दिया. पूरी एजेंसी हमारे विधायकों के पीछे लगी थी. अभी भी कांग्रेस विधायकों के फोन चालू हैं और वो वहां से ही पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं. पार्टी के लोग यहां पीड़ित लोगों से मिलेंगे और उनके दुख में सहभागी बनेंगे.

स्थिति ये है कि एक तरफ बाढ़ पीड़ित मदद की आस लगाए बैठे हैं. दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेसी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में ही अपना समय बिता रहे हैं. अब देखना यह होगा कि बाढ़ पीड़ितों को सहायता मिलती है कि सिर्फ बातें ही होती रहेंगी.

 

Advertisement
Advertisement