गुजरात के भावनगर शहर में दर्जी काम करने वाले शख्स पर एक विधर्मिक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया. शहर के कुंभारवाड़ा शीतला मां मंदिर के पास अपनी सिलाई मशीन की दुकान चलाने वाले एक दर्जी पर पाइप से हमला किया गया. जानलेवा हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. मुन्नाभाई चौहान नाम के शख्स को सिर में चोट लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस से शिकायत में कहा गया है कि पिछले सप्ताह हुए झगड़े में पड़ोसी के खिलाफ़ मुन्नाभाई ने शिकायत की थी, जिसमें बिलाल नामक व्यक्ति का नाम भी डाला था. जिसकी वज़ह से उनके साथियों ने हमला किया.