गुजरात के भावनगर में भीषण हादसा हो गया है. 60 लोगों से भरा ट्रक नाले में जा गिरा जिसमें मौजूद 26 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा राजकोट हाइवे पर पालीताना के पास हुआ है. यह ट्रक बारात लेकर जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया.
भावनगर के टाटम गांव के रहने वाले विजय की शादी थी और जब बारात घर से निकली को दूल्हे विजय को छोड़कर सभी बाराती ट्रक में सवार हुए. अपनी शादी के लिए विजय कार से निकला था. रास्ते में बारातियों से भरे ट्रक का एक्सिडेंट हो गया. ट्रक नाले में जा गिरा और 26 लोगों की मौत हो गई. हालांकि दूल्हा अपनी कार से सही सलामत पहुंच गया.
इस हादसे में विजय के माता- पिता दोनों की मौत हो गई. हादसे की खबर लोगों को मिली लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी विजय को नहीं दी. वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में विजय की शादी करवा दी. हादसे में कई लोग जख्मी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए भावनगर के सिंहोर ओर टिंडोर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. हादसे के बाद सरकार ने रेस्क्यू के लिए कई टीमों को लगाया है.
राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मारे गए लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएमओ ने भी हादसे की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.