विश्वमित्री नदी के तट पर तीन दिन पहले नजर आए, 10 फुट से ज्यादा लंबे मगरमच्छ को वन अधिकारियों ने पकड़ लिया है.
वन अधिकारियों ने बताया कि नदी के तट पर फतेहगंज जोन में इस मगरमच्छ को देख कर लोग दहशत में आ गए और उन्होंने वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसको कल वन अधिकारियों ने पकड़ लिया. मगरमच्छ देख घबराए हुए स्थानीय लोगों को आशंका थी कि इसने इलाके में एक कुत्ते तथा कुछ पशुओं को मारा है.
बाद में स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मियों ने इसे पकड़ लिया. मगरमच्छ को पकड़ कर पिंजरे में डाला गया. इसे जब ले जाया जा रहा था तब भारवाड़ और आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोग इसे देखने के लिए आ गए.