गुजरात हाईकोर्ट के आदेश के बाद 6 महीना गुजरात के बाहर रहकर मंगलवार वापस लौटे हार्दिक पटेल को गुजरात में अब पाटीदारों के बीच ही जवाब देने के लिये बीजेपी ने पाटीदार के युवा चेहरे को मैदान में उतारा है. पाटीदारों के युवा चेहरे रुत्वीज पटेल को युवा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. हार्दिक का राजनीतिक एन्काउंटर करने के लिये बीजेपी की ओर से उतारे गये रुत्वीज पटेल भी हार्दिक पटेल के के गांव विरमगाम के ही हैं.
डॉ. रुत्वीज पटेल पढ़ाई और समझ के मामले में हार्दिक पटेल के सामने दोगुना ज्यादा क्षमता रखते हैं. हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिलकर खुद के राजनीतिक ग्राफ को ऊंचा लाने का प्रयास किया है, रुत्वीज पटेल पहले भी बीजेपी के युवा मोर्चा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
गौरतलब है कि इस साल के अंत तक गुजरात में चुनाव आ रहा है, ऐसे में पाटीदारों का वोट बैंक बीजेपी के लिये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. माना यही जा रहा हे कि अगर रुत्वीज पटेल अपने पाटीदार वोटर को बीजेपी के साथ बनाये रखते है तो बीजेपी को इसका सीधा फायदा विधानसभा चुनाव में होगा.