scorecardresearch
 

युवक को लोहे की रॉड से पीटते कैमरे में कैद हुए BJP विधायक कांति अमृत

गुजरात के मोरबी जिले में शराब में धुत एक युवक को कथित रूप से लोहे की छड़ से पीटते बीजेपी विधायक को कैमरे में कैद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हालांकि विधायक ने जब पुलिस को बुलाया तो उस समय युवक नशे में धुत था और उसने एक तलवार पकड़ रखी थी.

Advertisement
X
Kanti Amrutiya
Kanti Amrutiya

गुजरात के मोरबी जिले में शराब में धुत एक युवक को कथित रूप से लोहे की छड़ से पीटते बीजेपी विधायक को कैमरे में कैद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हालांकि विधायक ने जब पुलिस को बुलाया तो उस समय युवक नशे में धुत था और उसने एक तलवार पकड़ रखी थी.

Advertisement

घटना के समय पास के ही किसी शख्स ने यह वीडियो बना लिया. वीडियो में मोरबी से बीजेपी विधायक कांति अमृत और उनके बॉडीगार्ड युवक को लोहे की छड़ से पीटते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट और वॉट्सएप पर शेयर किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि जगदीश लोखिल नाम का यह युवक मोरबी के उमा टाउनशिप में नशे की हालत में धुत था और तलवार पकड़े हुआ था. उस दौरान विधायक भी वहीं मौजूद थे. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अमृत ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने वहां पहुंचकर युवक को मद्य निषेध कानून और हथियार कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया. टिप्पणी के लिए अमृत उपलब्ध नहीं हो पाया.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement