scorecardresearch
 

गुजरात: BJP विधायक करसन भाई सोलंकी का 57 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

गुजरात के मेहसाणा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक करसनभाई सोलंकी का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार (4 फरवरी) सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस ली. सोलंकी एसोफेगल कैंसर से पीड़ित थे.

Advertisement
X
Karsanbhai Solanki (File Photo)
Karsanbhai Solanki (File Photo)

गुजरात के मेहसाणा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक करसनभाई सोलंकी का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार (4 फरवरी) सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस ली. सोलंकी एसोफेगल कैंसर से पीड़ित थे.

Advertisement

गांधीवादी विचारों के लिए जाने जाते थे

करसनभाई सोलंकी मेहसाणा की कड़ी विधानसभा सीट के विधायक थे. वह साल 2017 में इसी सीट से पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद साल 2022 में उन्होंने दोबारा चुनाव जीता और विधायक बने. गांधीवादी विचारों के साथ जीवन जीने वाले सोलंकी गांधीनगर सरकारी बस में आते थे.

कब हुई थी राजनीति की शुरुआत?

विधायक सोलंकी ने 1980 में अपने राजकीय जीवन की शुरूआत की थी. वह पहले सरपंच बने फिर लगातार 20 साल से ज्यादा कड़ी पंचायत के न्याय समिति के चेयरमैन रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement