गुजरात में लोकसभा चुनाव में एक सीट हारने पर गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है. तीसरी बार सभी 26 सीटें न जीतने के दुख के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से खेद जताया.
बता दें कि गुजरात में लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा सभी 26 सीटें जीतकर हैट्रिक नहीं लगा पाई. नतीजे के दिन गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सीट हारने पर दुख जताया था और कहा था कि कहां चूक हो गई इसकी समीक्षा होगी.
अब केंद्रीय मंत्री बनकर सूरत लौटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में हार के लिए कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद धन्यवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की थी फिर भी हम एक सीट हारे और इसके लिए मैं कोई बहाने नहीं निकालूंगा, जैसे जीत का श्रेय मुझे मिलता है वैसे हार का कारण भी मैं ही हूं. मुझमें ही कोई कमी रह गई जिसकी वजह से हम एक सीट सिर्फ 30000 वोटों के मार्जिन से हार गए. इसके लिए मैं कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं.
उन्होंने अपने संबोधन में गुजरात के रिकॉर्ड की बात करते हुए कहा कि हर चुनाव में गुजरात भाजपा एक नया रिकॉर्ड बनाती है और इस बार भी इसमें हम कहीं पीछे नहीं रहे. गुजरात में भाजपा एक सीट हारी है पर मतों मे बढ़ोतरी हुई है.
साल 2022 मे विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को 90 लाख वोट मिले थे जो इस लोकसभा चुनाव मे बढ़कर 1.1 करोड़ हो गया. वहीं साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 1.68 करोड़ वोट मिले थे जो इसबार लोकसभा के चुनाव मे बढ़कर 1.83 करोड़ तक पहुंच गया.
बता दें कि सोमवार को गुजरात भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक होने जा रही है जिसमें लोकसभा चुनाव के परिणाम के बारे में चर्चा होगी. गुजरात के मुख्यमंत्री निवास पर पूरे दिन ये बैठक चलेगी जिसमें गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, संगठन महामंत्री रत्नाकर, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सभी 25 उम्मीदवार शामिल होंगे. हर सीट और जिलों के इंचार्ज भी बैठक में मौजूद रहेंगे और उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी जिससे संगठन को और मजबूती मिले.