गुजरात के वडोदरा में आज (शनिवार) एक जर्जर इमारत गिर गई. दरअसल, वडोदरा के छानी इलाके में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जर्जर बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग भरभराकर गिर गई.
राहत एवं बचाव कार्य जारी
मलबे में मजदूरों के दबनेने की आशंका है. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है. घटनास्थल पर राहत एंव बचाव कार्य जारी है. हालांकि शुरुआती जानकारी में अभी तक किसी के मरने या घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है.
Gujarat: A building collapsed while work to demolish the building was underway in Chhani Jakatnaka area of Vadodara. Labourers fear trapped, fire brigades present at the spot. Search and rescue operations underway. pic.twitter.com/3gZo3opDyb
— ANI (@ANI) October 19, 2019
अमरायवाडी में गिरी थी 3 मंजिला इमारत
गुजरात के अहमदाबाद में अमरायवाडी इलाके में सितंबर माह में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई थी. जिसमें मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई थी.