scorecardresearch
 

अहमदाबाद: साहूकार ने किसान को जिंदा जलाया

पुलिस ने बताया कि महेसाणा जिले के धानपुरा निवासी दयाभाई रावल को 21 मार्च को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी.

Advertisement
X

Advertisement

गुजरात में एक किसान को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. साहूकार के सहयोगियों पर जिंदा जलाने का आरोप लगा है. किसान ने साहूकार से के बकाया राशि को चुकाने से इनकार कर दिया था.

इलाज के दौरान किसान की मौत
पुलिस ने शनिवार को बताया कि महेसाणा जिले के धानपुरा निवासी दयाभाई रावल को 21 मार्च को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. जिसकी इलाज के दौरान अहमदाबाद सदर अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई. 55 साल किसान ने साहूकार से एक लाख रुपये कर्ज लिया था और 50,000 रुपये उसे वापस किए थे.

साहूकार के 7 लोगों पर जलाने का आरोप
पुलिस ने बताया कि बाकी के 50 हजार रुपये और ब्याज समय पर नहीं देने से साहूकार ने वसूली के लिए 7 लोगों को उसके घर भेजा था. बकाया राशि देने से इंकार करने पर लोगों से मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement