scorecardresearch
 

गुजरात: 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ED ने 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की

अमित भटनागर और अन्य पर वडोदरा के 11 बैंकों से लोन लेकर ना चुकाने का आरोप है. अमित भटनागर पर मामला दर्ज होने के बाद उसके ऑफिस और घर पर सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों ने छापेमारी की. हालांकि, इससे पहले ही अमित भटनागर फरार हो गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

अलग- अलग बैंकों से 2654 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. 2654 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 1122 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति कुर्क कर दी है.

ईडी ने डायमंड पावर की इमारत, वडोदरा में स्थित कंपनी के मालिक भटनागर परिवार का बंगला, भुज में स्थित 3 वांइडमिल, डायमंड पावर की सहयोगी कंपनी का बन रहा 3 मंजिला होटल और वडोदरा के आसपास में स्थित सभी संपत्ति को कुर्क कर दिया है.

सीबीआई ने इस कंपनी के निदेशक अमित भटनागर को पिछले हफ़्ते गिरफ्तार किया गया था. गुजरात एटीएस और सीबीआई की संयुक्‍त टीम ने वडोदरा के व्यापारी अमित उनके भाई सुमित और पिता एसएन भटनागर को राजस्‍थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया था .  

Advertisement

बता दें कि अमित भटनागर और अन्य पर वडोदरा के 11 बैंकों से लोन लेकर ना चुकाने का आरोप है. अमित भटनागर पर मामला दर्ज होने के बाद उसके ऑफिस और घर पर सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों ने छापेमारी की. हालांकि, इससे पहले ही अमित भटनागर फरार हो गया था.

करीब 15 दिनों से फरार चल रहे अमित भटनागर की तालश में गुजरात एटीएस और सीबीआई दिन- रात एक किए हुए थे. इस बीच अमित ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. हालांकि उससे पहले ही गुजरात एटीएस और सीबीआई की संयुक्‍त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.  

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को ऐसे सबूत मिले हैं कि अमित कई मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों के साथ मिलकर अपना बिजनेस चला रहा था. उसकी कंपनी में कई इन लोगों ने इंवेस्‍ट किया हुआ है.

बता दें, पीएनबी को चूना लगाने के बाद फरार हुए नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद से ही सीबीआई और ईडी बैंकों को चूना लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement