scorecardresearch
 

गुजरात CM विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव, चुनावी मंच पर मौजूद दो बीजेपी नेता भी संक्रमित

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा के निज़ाम पुरा में पहुंचे थे, इस दौरान अचानक उन्हें वहां चक्कर आ गया और वो मंच पर ही बेहोश होकर गिर गए थे.

Advertisement
X
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (File Photo)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएन अस्पताल में एडमिट हैं CM विजय रुपाणी
  • आज CM रुपाणी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कल एक कार्यक्रम के मंच पर सीएम विजय रुपाणी को चक्कर आ गया था और वह बेहोश होकर गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पाल की ओर से जारी मेडिकल बुलिटेन के मुताबिक, सीएम रुपाणी की हालत स्थिर है.

Advertisement

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ गुजरात बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड में साथ रहने वाले गुजरात बीजेपी के दो सीनियर नेता भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. प्रदेश महामंत्री भीख दलसानीया और कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इन नेताओं के संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है.

सीएम विजय रुपाणी की हालत स्थिर

डॉ. आरके पटेल ने सोमवार को कहा, 'विजयभाई बिना किसी सहारे अस्पताल के कमरे में टहल ले रहे हैं, उनकी रिपोर्ट जैसे ईसीजी, ईको, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है, उनकी हालत स्थिर है, उन्हें अस्पताल में 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा, डिहाईड्रेशन, थकावट और हेक्टिक काम के कारण उनको चक्कर आया था.'

चुनाव प्रचार के दौरान हुए थे बेहोश

गौरतलब है कि गुजरात में इन दिनों 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा के निज़ाम पुरा में पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान अचानक उन्हें वहां चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिर गए. कहा जा रहा था कि शायद उनका बीपी लो हो गया हो.

Advertisement

इसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सरकारी प्लेन के ज़रिए अहमदाबाद लाया गया. उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां उनके सभी तरह के टेस्ट किए गए. अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है.

 

Advertisement
Advertisement