scorecardresearch
 

फेसबुक पर वायरल हुईं गुजरात की CM आनंदीबेन पटेल की नवासी संस्कृति की तस्वीरें

संस्कृति अहमदाबाद में सांस मल्टी डिजाइनर स्टूडियो की डायरेक्टर हैं. जबकि वह खुद लंदन में फैशन डिजाइनिंग की पढाई कर रही हैं.

Advertisement
X
संस्कृति पटेल
10
संस्कृति पटेल

Advertisement

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के सियासी भविष्य पर भले ही इन दिनों संकट के बादल छाए हों, लेकिन उनकी नवासी संस्कृति पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आनंदीबेन की बेटी अनार पटेल और दामाद जयेश पटेल की बेटी संस्कृति पटेल फेसबुक पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरों के कारण चर्चा में है.

संस्कृति अहमदाबाद में सांस मल्टी डिजाइनर स्टूडियो की डायरेक्टर हैं. जबकि वह खुद लंदन में फैशन डिजाइनिंग की पढाई कर रही हैं. दरअसल, संस्कृति ने फेसबुक पर हाल ही अपनी मॉडलिंग की कुछ तस्वीरें डिजा‍इनिंग स्टूडियो नाम के पेज पर शेयर की हैं.

इसके अलावा उन्होंने अपनी मां अनार और पिता जयेश पटेल के साथ विदेशी टूर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

खास बात है कि अनार पटेल गीर की जिस जमीन के मुद्दे को लेकर बीते दिनों चर्चा का विषय बनी थीं, उसमें उनके पार्टनर दक्षेश शाह भी संस्कृति की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को गौर से देखें तो संस्कृति ने अपने पिता जयेश और मां अनार के नाम का एक टैटू jayana भी गुदवाया हुआ है.

Advertisement
Advertisement