scorecardresearch
 

गुजरात: उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल बोले, अंधविश्वास के चलते भी लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन

नितिन पटेल ने कहा कि राज्य में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि जो लोग भी वैक्सीन ले रहे हैं उन्हें आगे जाकर परेशानी होगी. लोगों को दर्शन करने और मन्नत रखने के लिए कहा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि इससे कोरोना नहीं होगा.

Advertisement
X
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल. (फाइल फोटो)
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • अंधविश्वास के चलते कुछ लोग नहीं ले रहे वैक्सीन
  • गुजरात में मौजूद है पर्याप्त मात्रा में टीका

कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में वैक्सीन ही अहम हथियार माना जा रहा है. देश में सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है लेकिन वैक्सीन को लेकर कुछ लोग अफवाह फैलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. गुजरात में भी ऐसे लोग हैं जो वैक्सीन को लेकर अंधविश्वास में जी रहे हैं और वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने खुद इस बात की तस्दीक की है.

Advertisement

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को गुजरात एसटी कॉर्पोरेशन के नवनिर्मित बस स्टेशन, डिपो और वर्कशॉप के साथ-साथ पांच बस स्टेशनों का ई-लॉन्च किया. इस मौके पर नितिन पटेल ने टीकाकरण को लेकर भी बातचीत की. पटेल ने कहा है कि कुछ सामाज, जाति और वर्ग में टीकाकरण को लेकर अंधविश्वास फैल गया है. इसलिए वह लोग टीका नहीं लगवाने आ रहे हैं. 

नितिन पटेल ने कहा कि राज्य में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि जो लोग भी वैक्सीन ले रहे हैं उन्हें आगे जाकर परेशानी होगी. लोगों को दर्शन करने और मन्नत रखने के लिए कहा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि इससे कोरोना नहीं होगा. पटेल ने कहा कि इस तरह की अफवाहों और अंधविश्वासों के कारण लोग टीका नहीं ले रहे हैं. ये सभी अफवाहें कम समझदार लोगों द्वारा फैलाई जा रही हैं. लेकिन ऐसे लोगों को याद रखना होगा कि इस तरीके का दुष्प्रचार फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- रूसी वैक्सीन Sputnik-V भी बनाएगा सीरम इंस्टीट्यूट, DCGI ने दी इजाजत
 

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आगे कहा कि राज्य सरकार की कोशिशों की वजह से गुजरात के पास कोरोना टीका पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. अब भारत सरकार राज्य के सभी जिलों में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को अधिक से अधिक टीका उपलब्ध कराएगी. इस प्रकार राज्य में प्रतिदिन लगभग 3 लाख लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement