scorecardresearch
 

गुजरातः महिला दिवस पर BJP ने चांदी के सिक्के, कांग्रेस ने सोने की नथ बांटी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात की रुपाणी सरकार और विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नन्ही परी योजना के तहत चांदी के सिक्के बांटे, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने राजकोट में सोने की नथ ( Nose Pin) बांटे.

Advertisement
X
नवजात बच्चियों को उपहार देते सीएम रुपाणी
नवजात बच्चियों को उपहार देते सीएम रुपाणी

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात की रुपाणी सरकार और विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नन्ही परी योजना के तहत चांदी के सिक्के बांटे, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने राजकोट में सोने की नथ (Nose Pin) बांटे.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने हाल ही में पैदा हुई बेटियों को गुजरात सरकार की नन्ही परी स्कीम के तहत चांदी के सिक्के, ममता किट और मिठाई के डिब्बे देकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. गुरुवार को गुजरात में पैदा होने वाली सभी बच्चियों को गुजरात सरकार ने ये तोहफा दिया.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं, गुजरात सरकार की इस नन्ही परी स्कीम के जवाब में कांग्रेस भी मैदान में उतर आई और राजकोट सिविल अस्पताल में पैदा होने वाली सभी बच्चियों को सोने की नथ ( nose pin) दी. साथ ही जितनी भी बच्चियों का जन्म इस महिला सप्ताह के दौरान होगा, उन सभी को कांग्रेस नथ प्रदान करेगी.

Advertisement

कांग्रेस के स्थानीय पार्षद विजय वांक का कहना है कि एक हफ्ते तक कांग्रेस इस स्कीम को चलाएगी, जिसके तहत सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल तक में पैदा होने वाली सभी बच्चियों को सोने की नथ दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दोनों पार्टियों के बीच जो प्रतिद्वंदिता देखने को मिली, उससे साफ है कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं का सम्मान करने की बजाय ये दल लोगों को लुभाने की होड़ में लगे रहे.

Advertisement
Advertisement