आमतौर पर वीआईपी नेताओं के काफिले सड़क पर आम आदमी के लिए मुश्किल ही खड़ी करते हैं. लेकिन रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एक अलग मिसाल कायम की.
जब अच्छे शहरी साबित हुए सीएम
दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री अपने लाव-लश्कर के साथ अहमदाबाद के कोबा रोड से गुजर रहे थे. तभी उन्हें रास्ते में भीड़ जमा दिखी. गाड़ी रुकवाने पर पता चला ऑटो-रिक्शा पलटने से 4 महिलाएं घायल हालत में पड़ी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने काफिले की ही एक गाड़ी में महिलाओं को अस्पताल भिजवाया. इसके लिए उन्होंने पुलिस या एंबुलेंस के आने का इंतजार भी नहीं किया. मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं को गांधीनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया जाए. इत्तफाक ये था कि रुपाणी गांधीनगर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की एक इमारत का उद्घाटन करने के बाद लौट रहे थे. उन्होंने यहां एक कैंसर रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन किया.