कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के चित्रकूट में प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने और गुजरात के सरदार सरोवर पर बनने वाले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार चीन के युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है. राहुल गांधी ने सरदार पटेल की मूर्ति को मेड इन चाइना बताया.
राहुल गांधी के बयान के बाद गुजरात में राजनीति गरमा गई है, राहुल के बयान पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि जो लोग सरदार पटेल को मिल रहे सम्मान से नाखुश हैं, वो ऐसे बयान दे रहे हैं.
People who are unhappy that Sardar Patel is finally getting his due are shamelessly lying.
'Statue of Unity' is Made In India and Rahul Gandhi's lies cannot change facts. https://t.co/QKBx9GZT5N
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) September 27, 2018Advertisement
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जंयति के मौके पर इसी साल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित करने जा रहे हैं. विश्व कि सबसे ऊंची सरदार पटेल की इस प्रतिमा को लेकर 4000 मजदूर फिलहाल 24 घंटे काम कर रहे हैं. प्रतिमा का करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. ऐसे में प्रतिमा को मेड इन चाइना बताने पर राजनैतिक बवाल खड़ा हो गया है.
वहीं पीएम मोदी के लिए ये ड्रीम प्रोजेक्ट इसलिए भी है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी इस स्टैच्यू के जरिए खुद के विकास की छवि को और निखारना चाहते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव 2013 में रखी थी जो अब पांच साल में अब पूरा होने कि कगार पर है.