scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात: हार्दिक का दावा- RSS-BJP के गुप्त सर्वे में जीत रही थी कांग्रेस इसलिए गई रुपाणी की कुर्सी

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 सितंबर 2021, 11:57 PM IST

Gujarat CM Vijay Rupani Resignation Latest Updates: गुजरात बीजेपी में सबसे बड़ा उलटफेटर हो गया है. सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री का यूं विधानसभा से ठीक पहले इस्तीफा देना सभी को हैरान कर गया है. सवाल उठ रहा है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी अब किसे गुजरात का मुख्यमंत्री बनाती है. अटकलें कई नामों पर हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

गुजरात सीएम विजय रुपाणी का इस्तीफा गुजरात सीएम विजय रुपाणी का इस्तीफा

गुजरात बीजेपी में सबसे बड़ा उलटफेर हो गया है. सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री का यूं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा देना सभी को हैरान कर गया है. सवाल उठ रहा है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी अब किसे गुजरात का मुख्यमंत्री बनाती है. अटकलें कई नामों पर हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

10:27 PM (3 वर्ष पहले)

हार्दिक ने बता दी रुपाणी के इस्तीफे की वजह

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल लगातार बीजेपी पर तंज कस रहे हैं. अब उन्होंने दावा कर दिया है कि अगस्त के महीने में बीजेपी और RSS ने एक सीक्रेट सर्वे करवाया था. उस सर्वे के बाद ही रुपाणी का इस्तीफा मांगा गया. ट्वीट में लिखा है कि अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था. कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी.

9:11 PM (3 वर्ष पहले)

कल दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी कल गुजरात के लिए नए सीएम का ऐलान कर सकती है. जानकारी मिली है कि दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. उस बैठक में ही नए सीएम पर मंथन होगा और फिर ऐलान कर दिया जाएगा. कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है लेकिन मंडाविया और नितिन पटेल को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.

7:33 PM (3 वर्ष पहले)

हार्दिक पटेल बोले- इस्तीफा सिर्फ गुमराह करने के लिए

Posted by :- sudhanshu maheshwari

 विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में अब हार्दिक पटेल ने भी तंज कस दिया है. उन्होंने इसे सिर्फ जनता को गुमराह करने वाला फैसला बता दिया. ट्वीट किया-  मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फ़ैसला हैं। लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी.

7:23 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात बीजेपी में हलचल तेज, दफ्तर से बाहर निकले कई नेता

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गुजरात बीजेपी में सबसे बड़े उलटफेर के बाद अब अटकलों का बाजार गर्म चल रहा है. बैठकों का दौर तो जारी है ही, दबी जुबान नए मुख्यमंत्री पर भी मंथन शुरू हो चुका है. अब इस बीच बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम नितिन पटेल और दूसरे बड़े नेताओं को बीजेपी दफ्तर से बाहर जाते देखा गया है. दफ्तर में क्या फैसला हुआ, ये अभी साफ नहीं है.

Advertisement
5:56 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम रेस में प्रफुल पटेल का नाम आया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल भी गुजरात की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. ऐसी खबर है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम पर भी मुहर लगाई जा सकती है. ऐलान तो कल विधायक दल की बैठक में होना है, लेकिन अब सीएम की रेस और ज्यादा दिलचस्प हो गई है. प्रफुल के अलावा मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे कई नामों पर भी चर्चा हो रही है.

5:48 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी हेडक्वॉटर पहुंचे मनसुख मंडाविया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया गुजरात पहुंच गए हैं. वे अभी बीजेपी के हेडक्वॉटर गए हैं. विधायक दल की बैठक से पहले उनका ऑफिस पहुंचना अटकलों के बाजार को गर्म कर रहा है. अभी के लिए नए सीएम के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है. उस रेस में मंडाविया को सबसे आगे माना जा रहा है. अब वे सीएम बनते हैं या नहीं, ये कल विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा. 

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

शाम तक गांधीनगर पहुंचेंगे विधायक, कल बैठक संभव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खबर है कि आज शाम तक तमाम बीजेपी विधायक गांधीनगर पहुंच सकते हैं. रुपाणी के इस्तीफे के बाद अब नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होनी है. ऐसे में कल सुबह विधायक दल की बैठक संभव है. गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात आने पर अभी सस्पेंस है.

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

आज रात हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद अब कहा जा रहा है कि आज रात ही विधायक दल की बैठक भी बुलाई जा सकती है. गुजरात बीजेपी मुख्यालय में ये बैठक होने जा रही है.सभी बीजेपी विधायकों को अहमदाबाद आने का फरमान सुना दिया गया है. इस बैठक में ही गुजरात के नए सीएम का ऐलान संभव है. अभी के लिए नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे कई नामों पर चर्चा हो रही है.

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

रुपाणी के इस्तीफे पर रुपाला- पार्टी ऐसे एक्सपेरिमेंट करती रहती है

Posted by :- sudhanshu maheshwari

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा है कि बीजेपी पहले भी ऐसे एक्सपेरिमेंट करती रही है. सत्ता परिवर्तन करना कोई नई बात नहीं है. रुपाला ने ये भी जानकारी दी कि विजय रुपाणी द्वरा कोई अचानक से इस्तीफा नहीं दिया गया है. बल्कि तैयारी काफी पहले से चल रही थी और पार्टी ने काफी सोच-समझकर ये फैसला लिया है. उनके मुताबिक पांच साल का कार्यकाल छोटी बात नहीं होती.

Advertisement
3:55 PM (3 वर्ष पहले)

इस्तीफे के बाद पार्टी संगठन में काम करना चाहते हैं रुपाणी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

विजय रुपाणी ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा है कि वे अब बीजेपी संगठन में काम करना चाहते हैं. उन्होंने जेपी नड्डा को भी अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है. उनकी इच्छा है कि अब वे बीजेपी को और ज्यादा मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें.

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका यूं इस्तीफा देना सभी को हैरान कर गया है. कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन चाहती थी. ऐसे में अब किसी नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement