गुजरात के वड़ोदरा में शुक्रवार को कम से कम पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पाकिस्तान का झंडा जलाने के लिए गिरफ्तार किया गया. वे सभी जम्मू कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघषर्विराम का उल्लंघन करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि अभिलाषा चौक के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई किए जाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘हमने निर्दोष लोगों के मारे जाने पर अपना गुस्सा प्रदर्शित करने के लिए पाकिस्तान के झंडे को जलाया.’
पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघषर्विराम उल्लंघन में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 90 लोग घायल हो गए हैं जिसमें 13 सुरक्षाकर्मी भी हैं. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोग इन हमलों से प्रभावित हुए हैं.