scorecardresearch
 

गुजरात पर राहुल गांधी का खास फोकस, जून के तीसरे हफ्ते में करेंगे दौरा

राहुल गांधी का जोर 2019 लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा पर जीत हासिल करने पर है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, दोनों का ही गृह राज्य है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अब भी गुजरात ऐसा राज्य बना हुआ है जहां वो सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी गुजरात के लिए पार्टी के प्रभारी राजीव साटव से राज्य के बारे में लगातार फीडबैक ले रहे हैं. राहुल गांधी का जोर 2019 लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा पर जीत हासिल करने पर है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, दोनों का ही गृह राज्य है. 2014 लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी.

राहुल गांधी का जून के तीसरे हफ्ते में गुजरात का दौरा निर्धारित है. राजीव साटव ने इंडिया टुडे को बताया कि राहुल राज्य में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से संवाद करना चाहते हैं और वो मंदिर भी जा सकते हैं.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात से उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. गुजरात में राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात भी कर सकते हैं.  

कांग्रेस के नेता ये ध्यान दिलाना नहीं भूलते कि ये गुजरात ही था जहां बीते साल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दोबारा मजबूत होना शुरू किया और बीजेपी को कड़ी चुनौती दी.  

2014 में ‘गुजरात विकास मॉडल’ को आगे कर बीजेपी को पूरे देश में वोट जुटाने में कामयाबी मिली थी. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पार्टी ‘गुजरात विकास मॉडल’ के इस मिथक को ही ध्वस्त करना चाहती है.  

राजीव सातव कहते हैं, ‘गुजरात मॉडल और कुछ नहीं महज धोखा है जो गुजरात विधानसभा चुनाव में बेनकाब हो गया. गुजरात के लोगों ने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया.’

कांग्रेस की कोशिश बीजेपी शासित राज्यों में अपना वोट शेयर बढ़ाने की है. यहीं वजह है कि राज्य में पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को कार्यकर्ताओं और बूथ कमेटी प्रतिनिधियों के लगातार संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.

गुजरात में कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित चावड़ा 28 जिलों का दौरा पहले ही कर चुके हैं. वे बूथ स्तरीय प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं.

Advertisement

सातव कहते हैं, ‘हमारी योजनाओं में पहला कदम कार्यकर्ताओं/बूथ स्तरीय सदस्यों से संपर्क बनाना है. आने वाले दिनों में हमारे राज्य संगठन का 90% बदला जाना है. राज्य के सभी शीर्ष नेताओं संपर्क के लिए उपलब्ध हैं. कार्यकर्ताओं को जमीनी रिपोर्टों के साथ उनसे नियमित तौर पर मिलने के लिए कहा गया है.’  

Advertisement
Advertisement