बैंगलोर इगलटन रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के 41 विधायकों के लिए खासतौर पर गुजरात से रसोइये बुलाए गए हैं. ऐसी खबर है कि पिछले 4 दिनों से सारे विधायक दक्षिण भारतीय खाने से ऊब गए हैं. गुजराती चाहे जहां भी रहें वे वहां थेपला, खमन और ढोकली जैसी चीजें ही खाना पसंद करते हैं. उस रिजॉर्ट में उन्हें अधिकांशत: चावल परोसा जाता है और गुजराती खाने में चावल के बजाय रोटी अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में इन सारे विधायकों के लिए बीते रोज गुजरात से स्पेशल रसोइया पहुंचा है.
वहीं गुजरात के विधायकों को रिजॉर्ट में ही तीन दिन तक कांग्रेस के मूल्य ओर भारत के इतिहास में कांग्रेस की भुमिका को लेकर क्लासेस दी जा रही हैं. सूत्रों के हवाले से आने वाली खबर पर विश्वास करें तो गुजरात कांग्रेस के विधायक कर्नाटक विधानसभा देखने जाएंगे. इसके अलावा गुजरात में कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त पर गांधी की मूर्ति के पास अपना विरोध भी दर्ज कराएंगे.