गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान अहमद पटेल को वोट न करने वाले 14 विधायकों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. दरअसल, गुजरात कांग्रेस ने आज गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष रमनलाला वोरा के समक्ष याचिका दायर की है कि पार्टी की ओर से जारी व्हिप का पालन न करने वाले विधायकों पर संविधान की धारा 10 के तहत कार्रवाई हो. उन्हें 6 साल चुनाव ना लड़ने के लिये प्रतिबंधित किया जाए.
गौरतलब है कि कांग्रेस के 14 विधायकों ने बीजेपी का समर्थन करते हुए राज्यसभा के चुनाव में अहमद पटेल के विरोध में वोट डाले. हांलाकि इस चुनाव में बीजेपी के बलवंत सिंह राजपूत तीसरे उम्मीदवार थे. कांग्रेस ने पार्टी व्हिप शैलेष के मार्फत विधानसभा के अध्यक्ष को याचिका दी. अब अध्यक्ष इस मामले में 14 विधायकों से पूछताछ करेंगे और आगे कांग्रेस को जवाब देंगे. इस पर कांग्रेस का कहना है कि अगर 14 विधायकों का जवाब उन्हें संतोषजनक नहीं लगेगा तो वे इस पर कानूनी कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे.
यहां हम आपको बता दें कि दिसम्बर में गुजरात चुनाव होने हैं. अब तक 10 कांग्रेसी विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. यह कार्रवाई लंबी भी चल सकती है. तो ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस इससे क्या फायदा ले सकेगी.