गुजरात में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर पहले बीजेपी ने आदिवासी वोट बैंक अपनी ओर खींचने के लिए आदिवासी विकास रैली निकाली थी. अब कांग्रेस ने आदिवासी यात्रा निकाली, जिसमें कांग्रेस की ओर से विवादित बयान दिया गया कि बीजेपी ने अपने 22 वर्ष के शासन में आदिवासियों को जंगली बना दिया.
बीजेपी के 22 वर्षों पर कांंग्रेस ने साधा निशाना
गुजरात के छोटा उदेपुर में कांग्रेस ने आदिवासी यात्रा निकाली. इस दौरान रैली में गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी और विधान सभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने बीजेपी के 22 वर्ष के शासन पर कई वार किए और इस बीच शंकर सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया. सिंह ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासी समाज को जंगली बना दिया है.
आदिवासियों को किया जा रहा है नजरअंदाज
शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि आदिवासी इलाके पिछड़े हुए हैं, जहां पीने के पानी की समस्या है. बेहतर कानून-व्यवस्था ना होने से आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है. ऐसे में आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने आदिवासी अधिकार यात्रा निकाली है. आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है, मनरेगा का लाभ नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस ने किया किसानों को कर्ज माफी का वादा
रैली में गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. गौरतलब है कि गुजरात में आदिवासी समाज एक बड़ा वोट बैंक है, जिसे अपनी ओर खींचने के लिए पहले बीजेपी और अब कांग्रेस ने आदिवासी यात्रा निकाली.