कांग्रेस नेता शकंर सिंह वाघेला ने समर्थकों के शक्तिप्रदर्शन के जरिये गुजरात कांग्रेस पर निशाना साधा है. वाघेला ने कहा कि कांग्रेस में नेता ही आपस में एक-दूसरे के पैर खींचते हैं. शंकर सिंह ने कहा 'होमवर्क नहीं करने की वजह से कांग्रेस गड्ढे में गिर रही है और मुझे खड़े में नहीं गिरना है'.
कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के समर्थन में बड़ी तादाद में समर्थक जमा हुए. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को रोकने के लिये शंकरसिंह वाघेला ने कार्यकर्ता सम्मेलन का एलान किया था. उन्होंने कहा कि उनके समर्थक जैसा कहेंगे वो वही करने को तैयार हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि उन्होने ख़ुद राहुल गांधी को इस बात की जानकारी दी कि गुजरात कांग्रेस के नेता उन्हें ख़त्म करना चाहते है, जिसे राहुल गांधी ने माना भी है.
शंकर सिंह वाघेला गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से किए जा रहे होमवर्क को लेकर काफ़ी दुखी हैं. वाघेला ने कहा कि जो होमवर्क पार्टी को चुनाव से पहले करना चाहिये वो होमवर्क पार्टी नहीं कर रही है. यहां तक कि बिना होमवर्क करे मैदान में उतरना कांग्रेस की पुरानी आदत है अगर इस बार भी कांग्रेस अपनी गलती दोहराती है तो वह इस गड्ढे में नहीं गिरेंगे. वही वाघेला ने कहा कि जुलाई में राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक होनी है जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा.
आपको बता दें कि वाघेला काफी दिनों से पार्टी आलाकमान से नाराज हैं. यहां तक कि वो ट्विटर पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई आला नेताओं को अनफॉलो कर चुके हैं. 1980 से 1991 तक वाघेला गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. पांच बार लोकसभा सदस्य और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके वाघेला केन्द्र में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद शंकर सिंह वाघेला गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं और फिलहाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.