scorecardresearch
 

अहमद पटेल के खिलाफ वोटिंग करने वाले 14 विधायकों पर गिरी गाज, 6 साल के लिए सस्पेंड

ये सभी वो विधायक हैं, जिन्होंने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग में पार्टी से बगावत कर बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिए थे.

Advertisement
X
कांग्रेस के 14 विधायक 6 साल के लिए सस्पेंड
कांग्रेस के 14 विधायक 6 साल के लिए सस्पेंड

Advertisement

राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों को निष्कासित कर दिया है. इन सभी विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. विधायकों के खिलाफ पार्टी की तरफ से जारी व्हिप का उल्लंघन करने पर ये एक्शन लिया गया है. 

ये सभी वो विधायक हैं, जिन्होंने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग में पार्टी से बगावत कर या तो बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिए या कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ वोटिंग की. वोटिंग से पहले गुजरात कांग्रेस ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया था. बावजूद इसके अपनी पार्टी के उम्मीदवार अहमद पटेल के पक्ष में विधायकों ने वोटिंग नहीं की.

इन विधायकों में महेन्द्र वाधेला, राघवजी पटेल, हकुभा जाडेजा, सीके राउलजी , अमित चौधरी, कमसी मकवाना और भोलाभाई गोहिल भी शामिल हैं. ये सभी विधायक शंकर सिंह वाघेली के करीबी माने जाते हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा होनी बाकी है. मगर, पार्टी की तरफ से इनके निष्कासन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement

इनमें से दो विधायक वो हैं, जिनकी गलती अहमद पटेल की जीत का सबब बनी. मंगलवार को गांधीनगर में वोटिंग हुई. इस दौरान कांग्रेस के बागी विधायक राघवजी पटेल और भोलाभाई गोहिल ने वोटिंग के दौरान अपना बैलेट पेपर वहां मौजूद बीजेपी नेता को दिखा दिया. कांग्रेस ने इसकी शिकायत की और नियमों के उल्लंघन की दलील देते हुए दोनों के वोट रद्द करने की मांग की. आखिरकार चुनाव आयोग ने कांग्रेस की दलील को सही ठहराया और फैसला उनके पक्ष में गया. जिससे अहमद पटेल पांचवीं बार राज्यसभा पहुंचने में कामयाब हो सके. अहमद पटेल को कुल 44 वोट मिले हैं, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को हराया है.

 

Advertisement
Advertisement