scorecardresearch
 

कॉन्स्टेबल ने बस में घुसकर सरेआम रेत दिया कंडक्टर पत्नी का गला, फिर लाश के पास बैठ गया

गुजरात के छोटा उदयपुर में पति ने पत्नी का धारदार हथियार से गला रेत डाला. फिर उसके शरीर पर हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे महिला की मौत हो गई. पति हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए 200 किलोमीटर दूर से पहुंचा था. दरअसल, वह जॉब के चलते सचिन में रहता है और उसकी पत्नी छोटा उदयपुर में रहती थी.

Advertisement
X
आरोपी सिपाही अमृत.
आरोपी सिपाही अमृत.

गुजरात पुलिस के एक सिपाही को पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला छोटा उदयपुर का है. जानकारी के मुताबिक, सिपाही की पत्नी GSRTC की बस में बतौर कंडक्टर नौकरी करती थी. सिपाही अमृत रथवा सूरत के सचिन में तैनात है. जबकि, उसकी पत्नी मंगूबेन छोटा उदयपुर में काम करती है. अमृत को शक था कि उसकी पत्नी के किसी शख्स के साथ अवैध संबंध हैं.

Advertisement

इसे लेकर दोनों की फोन पर अक्सर लड़ाई भी होती थी. इसी के चलते सिपाही ने पत्नी के मर्डर का प्लान बनाया. फिर प्लान के मुताबिक, वह 200 किलोमीटर दूर से छोटा उदयपुर पहुंचा. यहां रास्ते में पड़ने वाले भीखापुर गांव में जाकर वह खड़ा हो गया. उसे पता था कि बस यहीं से होकर जाएगी, जिसमें उसकी पत्नी है.

बस में चढ़ते ही पत्नी पर किया हमला
फिर जैसे ही बस भीखापुर गांव पहुंची, अमृत उसमें चढ़ गया. उसने देखा कि कंडक्टर सीट पर उसकी पत्नी मंगूबेन बैठी है. अमृत ने अचानक से मंगूबेन को पकड़ा और धारदार हथियार से उसका गला रेत डाला. उसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो ताबड़तोड़ कई वार पत्नी के शरीर पर किए.

पत्नी की लाश के पास बैठा रहा पति
यह सब देखते ही बस में मौजूद यात्री उतर गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. तब तक अमृत बस में पत्नी की लाश के पास ही बैठा रहा. पुलिस मौके पर पहुंची और अमृत को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement