देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. गुजरात में भी कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच सोमनाथ मंदिर को बंद करने का फैसला लिया गया है. सोमनाथ मंदिर कल (रविवार) से बंद कर दिया जाएगा. हालात को देखते हुए मंदिर को खोलने का फैसला आगे लिया जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी के काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. शिवभक्तों को अब सिर्फ झांकी दर्शन ही मिल पाएगा. इसके अलावा काशी में शयन और मंगला आरती में भी प्रवेश पर रोक लगाई गई है. प्रशासन ने यह कदम कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उठाया गया है.
गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4500 से अधिक है. गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में कई जगहों पर पाबंदियां लगाई गईं हैं. सरकार ने कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है. लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे.
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि राज्य में भी कोरोना महामारी की रफ्तार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए कई शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
गौरतलब है कि देश भर में 24 घंटे में 1 लाख, 31 हजार, 968 नए केस दर्ज हुए और 780 मौतें हुईं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब एक लाख केस दर्ज हो रहे हैं. पिछले पांच दिनों में देश में 5 लाख 71 हजार नए केस आए हैं.
वहीं, शुक्रवार को वैक्सीनेशन के 84वें दिन 32.16 लाख कोरोना डोज दिया गया. इसी के साथ देश में टीकाकरण का आंकड़ा 9.78 करोड़ पहुंच गया है.