scorecardresearch
 

गुजरात में रईसी का नंगा प्रदर्शन, लोकसंगीत कार्यक्रम में उछाले गए 1.65 करोड़ रुपए

नोटबंदी के दिन बीते अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. किस तरह लोगों को अपने जमा किए नोटों को लेने के लिए ही बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ा था. लेकिन अब लगता है कि नोटों की किल्लत पूरी तरह दूर हो चुकी है.

Advertisement
X
रईसी का प्रदर्शन
रईसी का प्रदर्शन

Advertisement

नोटबंदी के दिन बीते अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. किस तरह लोगों को अपने जमा किए नोटों को लेने के लिए ही बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ा था. लेकिन अब लगता है कि नोटों की किल्लत पूरी तरह दूर हो चुकी है.

गुजरात के पोरबंदर में लोकसंगीत के कार्यक्रम में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. पोरबंदर के कुतियाना जिले के महियार गांव में लोकसंगीत के एक कार्यक्रम में एक करोड़ 65 लाख रुपयों की बरसात की गई. इस कार्यक्रम में मशहूर गायिका फरीदा मीर हिस्सा ले रही थीं. उछाले गए नोटों में 2000 और 500 के अलावा 100 रुपए से नीचे के नोट भी शामिल थे.

इस मौके पर एनसीपी के विधायक कांधल जाडेजा भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि नोटों की बरसात करने वालों में वे भी शामिल थे. कांधल जाडेजा गॉडमदर के नाम से मशहूर रहीं संतोखबेन जाडेजा के बेटे हैं.

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि लोकसंगीत कार्यक्रम में जो नोट उछाले गए वो सभी एक ट्रस्ट को दिए जाएंगे और इस पैसे का इस्तेमाल गौशाला और बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक कार्यों पर खर्च होगा. गुजरात में ये पहला मौका नहीं जब लोकसंगीत के किसी कार्यक्रम में नोटों की इस तरह बरसात की गई.

Advertisement
Advertisement